देहरादून
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम न्याय पत्र रखा है । कांग्रेस के मैनिफेस्टो में 5 न्याय और 25 गारंटी का वादा देश की जनता से किया है । उत्तराखंड के लिहाजे से कितना खास है यह मैनिफेस्टो ?
भाजपा से पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में 5 न्याय की बात कही है जिसमे हिस्सेदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है ।पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है।पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है।उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है। कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है।उसने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं।उत्तराखंड में लागतार कांग्रेस अग्निवीर योजना, महिला उत्पीड़न , महंगाई, अंकिता भंडारी को न्याय, नौकरी में धांधली , भ्रष्टाचार और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर अपनी आवाज मुखर करती आई है।
देवभूमि में हर दूसरे घर से एक व्यक्ति फौज में है । ऐसे में घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को हटाने का वादा किया गया है। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उत्तराखंड के लिहाजे से इसे अहम मुद्दा मान रहे है । नारी न्याय के तहत महिला को सम्मान देने की गारंटी देने का प्रचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा । वही एससी सीट यानी अल्मोड़ा में जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेस जो वादे करती है वो पूरे करती है लेकिन भाजपा के वादे सिर्फ चुनावी होते है ।
अब देखना होगा राष्ट्रीय कांग्रेस के घोषणा पत्र को उत्तराखंड के नेता स्थानीय मुद्दों से जोड़ कर कैसे इसका प्रचार प्रसार करते है । वही मोदी की गारंटी के आगे क्या कांग्रेस की गारंटी पर जनता अधिक भरोसा होगा यह चुनाव के परिणाम बता पाएंगे।
More Stories
एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू-माफिया, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी कर पैसे हड़पने वाला एक अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कबूतर बाजों पर कार्रवाई का चौतरफा दिखता असर, दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद, आरोपी दम्पत्ति समेत 2 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश