हल्द्वानी: महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में 10 से 1 बजे तक सत्याग्रह किया गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना देश के युवाओं के साथ-साथ देश के लिए और देश की सेना के लिए सही नहीं है। 4 वर्ष में रिटायर होने वाले युवा के लिए भविष्य अंधकार में है। केंद्र सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेकर युवाओं के हित में फैसले लेने होंगे। उनके साथ पीसीसी हरीश मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगड़वाल, एनबी गुणवंत, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल भी थे।
महिला नेत्री शशि वर्मा ने कहा कि सरकार की अग्निवीर योजना युवाओं को अग्नि में धकेलने जैसा है। इसको कोई भी मातृशक्ति पसंद नहीं करेगी कि उनका जवान बेटा महज 4 वर्ष की नौकरी के बाद रिटायर होकर चौकीदार अथवा गार्ड की नौकरी करें सरकार अपने हिटलर शाही रवैया को छोड़ते हुए युवाओं के हित में योजना तैयार करें।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने