पांच करोड़ के भुगतान को लेकर ईईएसएल और आस्था इलेक्ट्रिकल में तकरार,आस्था इलेक्ट्रिकल ने शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का कार्य ठप्प करने की दी चेतावनी,नगर निगम ने ईईएसएल को भेजा नोटिस।

741 views          

पांच करोड़ के भुगतान को लेकर ईईएसएल और आस्था इलेक्ट्रिकल में तकरार।

आस्था इलेक्ट्रिकल ने एलईडी स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का कार्य ठप्प करने की दी चेतावनी।

देहरादून,,,

पिछले तीन सालों से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स कार्य देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल ने 1 जनवरी से रखरखाव का समस्त कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है। दरअसल ईईएसएल का आस्था इलेक्ट्रिकल से देहरादून में एलईडी स्ट्रीट लाइट को स्थापित करने और उनके रखरखाव का अनुबंध हुआ था जिसके एवज में ईईएसएल को आस्था इलेक्ट्रिकल को भुगतान किया जाना था,लेकिन पिछले दो वर्षों से ईईएसएल ने एलईडी लाइट मेन्टेन्स का आस्था इलेक्ट्रिकल को पांच करोड़ रुपए का भुगतान नही किया है। जिसके चलते अब आस्था इलेक्ट्रिकल ने 1 जनवरी से कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है।

बता दे कि जब से राजधानी देहरादून में ईईएसएल ने एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया है तभी से ईईएसएल सवालों के घेरे में है और इसी को लेकर नगर निगम की ओर से कई बार ईईएसएल को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी गयी है। अब ईईएसएल का जिस आस्था इलेक्ट्रिकल से मेन्टेन्स का अनुबंध हुआ है उसके साथ भी भुगतान को लेकर तकरार हो गया है। अब यदि 1 जनवरी को एलईडी स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का कार्य देख रही आस्था कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए तो शहर की खराब लाइट कैसे ठीक हो पाएगी।

इस बावत आस्था इलेक्ट्रिकल ने नगर निगम को भी अवगत कराया है जिसके बाद नगर निगम की ओर से ईईएसएल के रीजनल मैनेजर को पत्र जारी किया गया है कि आस्था इलेक्ट्रिकल के साथ उनका जो भी भुगतान आदि का मामला है उसे निबटा लिया जाए जिससे कि शहर की लाइटों के रखरखाव में कोई दिक्कत न आये।

About Author

           

You may have missed