देहरादून
उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन, एन.एच.एम. वॉरियर्स ने “संपूर्ण टीकाकरण- समझदारी दिखाएं, बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं” थीम के तहत आयकर विभाग को 5 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की।
आयकर विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन बनाए। उनकी ओर से बल्लेबाजों ने काफी प्रयास किया, लेकिन एन.एच.एम. वॉरियर्स की गेंदबाजी ने उन्हें रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एन.एच.एम. वॉरियर्स ने अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए धैर्यपूर्वक खेला और अंततः 5 विकेट से जीत हासिल की। सचिन रमोला की 41 बॉल पर 60 रन की बेहतरीन पारी व 1 विकट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इस मैच का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना था, बल्कि टीकाकरण और स्वास्थ्य के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना था। एन.एच.एम. वॉरियर्स ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि संपूर्ण टीकाकरण हर बच्चे का अधिकार है और इससे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस जीत पर एन.एच.एम. वॉरियर्स के कप्तान सुनील पंवार ने कहा, “हम इस जीत को केवल एक खेल की तरह नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं। स्वास्थ्य जागरूकता का यह प्रयास हमें और भी प्रेरित करता है।”
वहीं दूसरे मैच में सीएमओ किंग्स 11 ने “शिशु स्वास्थ्य- ओ.आर.एस. का घोल पिलाओ, डायरिया को दूर भगाओ” थीम के अंतर्गत आयकर विभाग को 105 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की।
सी.एम.ओ. किंग्स 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 229 रन का लक्ष्य रखा। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार रणनीति ने आयकर विभाग को चुनौती दी। इसके जवाब में, आयकर विभाग केवल 124 रन ही बना सका।
इस मैच का मुख्य उद्देश्य शिशु स्वास्थ्य और ओ.आर.एस. के महत्व को उजागर करना था। सी.एम.ओ. किंग्स 11 ने इस खेल के माध्यम से यह संदेश दिया कि डायरिया से बचाव के लिए ओ.आर.एस. का उपयोग कितना महत्वपूर्ण है।
कप्तान ने जीत के बाद कहा, “हम इस जीत को केवल एक खेल के रूप में नहीं देखते, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का एक साधन मानते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयास से लोग शिशु स्वास्थ्य के महत्व को समझेंगे।”
उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन के तीसरे मैच के दौरान, फूड टाइटंस ने “मातृत्व स्वास्थ्य- एक शरीर में दो जान, इनका रखे दुगना ध्यान” थीम के तहत सिडकुल को 74 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की।
फूड टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए, जिसमें उनकी बल्लेबाजी ने एक मजबूत लक्ष्य सेट किया। सिडकुल, जो “तंबाकू नियंत्रण- जिंदगी चुनो, तंबाकू नहीं” थीम के तहत खेल रहा था, केवल 122 रन ही बना सका।
इस मैच का उद्देश्य मातृत्व स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना और समाज में तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना था। फूड टाइटंस ने अपने शानदार खेल के माध्यम से यह संदेश दिया कि मातृत्व स्वास्थ्य की देखभाल में हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है।
वहीं चौथे मैच में, यूपीसीएल ने “गैर संचारी रोग- आज से थोड़ा कम, तेल चीनी और नमक” थीम के तहत पीडब्ल्यूडी को 115 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
यूपीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 रन बनाए। सी.एम.ओ. किंग्स 11, जो “शिशु स्वास्थ्य- ओ.आर.एस. का घोल पिलाओ, डायरिया को दूर भगाओ” थीम पर खेल रहा था, पीडब्ल्यूडी लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 87 रन बनाए, जिससे यूपीसीएल ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
इस मैच का उद्देश्य गैर संचारी रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। यूपीसीएल ने खेल के माध्यम से यह संदेश दिया कि जीवनशैली में बदलाव और संतुलित आहार का पालन कितना आवश्यक है।
More Stories
दून पुलिस की पाठशाला में चला यातायात नियमों का पाठ, रायावाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं को दी यातायात के नियमों की जानकारी
मुख्यमंत्री धामी ने प्रकाश सुमन ध्यानी द्वारा लिखित पुस्तक ‘उपनिषदीय दर्शन बोध’ का किया विमोचन
राफ़्टिंग बेस स्टेशन के लिए मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार, 100 करोड़ की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन