देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा है कि, जो जांच दोषियों के खिलाफ चल रही है ,वह जांच यूं ही चलती रहेगी और अन्य कोई और भी दोषी अगर इसमें पाया जाता है ,तो उसे किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, सरकार यह भी कोशिश कर रही है कि जो अभ्यर्थी अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनकी परीक्षाओं में किसी तरह का विलंब ना हो और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो लेकिन अगर पार्टी और संगठन से जुड़ा कोई अन्य कार्यकर्ता या नेता भी इस खेल में इंवॉल्व होगा तो उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री