देहरादून
कैंट विधायक हरबंस कपूर ने जल संस्थान अधिकारियों के साथ वार्ड 32 33 एवं वार्ड 34 में पीने के पानी की समस्या के संबंध में बैठक की।
जल संस्थान अधिकारियों ने अवगत कराया की गर्मी में जलस्तर नीचे जाने के कारण ट्यूबेल का डिस्चार्ज कम हो गया है जिस कारण से वार्ड 33 एवं 34 के कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 2 ट्यूबवेल पर कार्य चल रहा है और अगले 15 दिन में उनसे पेयजल आपूर्ति हो जाएगी जिसका लाभ इन क्षेत्रों को भी मिलेगा और समस्या का समाधान भी हो सकेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वार्ड 32 में एक मिनी ट्यूबवेल विधायक निधि के सहयोग से उपयुक्त स्थान उपलब्ध होते ही कार्य आरंभ हो जाएगा और एक ट्यूबवेल वार्ड 34 में भी लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है। श्रीमती मोनिका वर्मा ने अवगत कराया कि जल स्तर नीचे जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हुआ है।
विधायक कपूर ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से क्षेत्र की जनता को पेयजल की कमी का सामना ना करना पड़े और समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए कहीं कमी सामने आती है तो टैंकर का सहयोग लिया जाए।
इस अवसर पर जीएमएस मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा,पार्षद योगेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान श्रीमती मोनिका वर्मा, (सहायक अभियंता), श्रीमती मोनिका बिष्ट (अपर सहायक अभियंता), प्रीतम रमोला (अपर सहायक अभियंता) मौजूद रहे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान