देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० हरबंश कपूर की जयंती के अवसर पर देहरादून रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में आयोजित लंगर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्व. हरबंश कपूर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा स्वर्गीय कपूर साहब मेरे राजनीतिक गुरु थे और आज जो भी मैं हूं सब कपूर साहब की वजह से हूं। मंत्री ने कहा हरबंश कपूर निरंतर क्षेत्र के विकास को सक्रिय रहते थे। आज उनकी स्नेह स्मृतियां हमारे हृदय पर अंकित है। उन्होंने स्व. हरबंश कपूर को नमन करते हुए राज्य के लिए उनके योगदान को हमेशा स्मरण किया जाएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत कैंट विधायक सविता कपूर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़