देहरादून
आज अपनी मांगों को लेकर कतिपय संगठनों द्वारा प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए उन्हें ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखने के निर्देश दिए गए थे।
प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में लोगो के आने तथा इस दौरान अपनी मांगों को लेकर उनके द्वारा अपना आक्रोश जताते हुए पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की का प्रयास किया गया, परंतु डयूटी पर मौजूद समस्त पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियो द्वारा संयमित होकर पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया, धरना प्रदर्शन ड्यूटी के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा किये गए संयमित व्यवहार के लिए सराहना की गई तथा भविष्य में भी इसी प्रकार संयमित व अनुशासित रहते हुए अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में एमडीडीए की बड़ी पहल, स्कूलों में बनेंगे आधुनिक खेल कोर्ट, खेलों से संवरेगा छात्रों का भविष्य, देहरादून के सरकारी स्कूलों में 484 लाख रुपये खर्च करेगा एमडीडीए
स्कूली छात्राओं के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
बंद दुकान में आगजनी की घटना करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार