देहरादून
पीड़िता द्वारा थाना रायपुर देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी है , संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बाबी पंवार व अन्य अज्ञात लडकों के द्वारा दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोडफोड करना, गाली गलौच,मारपीट करना व दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा व अभद्र व्यवहार कर छेडछाड करने के सम्बन्ध में दिया गया,वादिनी के प्रार्थना पत्र पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 147/323/342/354/354(क)/427/509 भादवि पंजीकृत है
मुकदमा उपरोक्त में अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही, बयान गवाहन, बयान पीडिता , न्यायालय में पीड़ित ल़डकियों के बयान दर्ज के आधार पर साक्ष्यों में छेड़खानी व बलवा की पुष्टि होने पर व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून व अन्य के विरूद्ध आरोपों की पुष्टि हुई , घटना के विभिन्न फुटेज जो विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं विवेचना में सम्मिलित किए गए हैं व घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए FSL देहरादून भेजा गया है
मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून को विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु थाना रायपुर पर तलब किया गया था जो आज दिनांक 12.07.2024 को थाना रायपुर पर उपस्थित हुआ व अपने बयान दर्ज कराए ।
मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त बाबी पंवार उपरोक्त को धारा 41 (क) सीआरपीसी के शर्तों का पालन करने की हिदायत देकर कानूनी नोटिस तामील कराते हुए अभियोजन की कार्यवाही के दौरान न्यायालय में उपस्थित होने की हिदायत के साथ ही विवेचना में सहयोग करेंगे, गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और कानून का पालन करेंगे
विवेचना में अन्य अभियुक्तों को भी बयान के लिए तलब किया गया है साथ ही अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान भी की जा रही है
More Stories
07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न , भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल सर्वाधिक 23814 मत प्राप्त कर विजय रही, कांग्रेस प्रत्याशी को 5622 मतों से किया पराजित
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता