देहरादून
कैंट विधानसभा की ओर से रक्तदान कैंप का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और कैंट विधायक हरबंस कपूर ने संयुक्त रूप से किया। जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान के लिए पहुंचे हैं।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं। कोरोना काल में जब लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे थे, तब भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगे आकर रक्तदान किया है।
हरबंस कपूर ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए भारतीय पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर वक़्त तैयार रहता है और महामारी के बीच भी रक्तदान ,राशन वितरण, हर घर मे सैनिटीज़श, जैसे कार्य हमने किये ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर प्रभारी आशीष गुप्ता, भाजपा महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, आनंद सागर महानगर संयोजक, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, मंडल अध्यक्ष बबलू बसंल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम नेगी, अभिषेक शर्मा, महामंत्री अतुल बिष्ट, धीरज बिष्ट, सुमित पांडेय, शेखर नौटियाल, रणजीत सेमवाल, भास्कर शंखधर, पार्षद अर्चना पुंडीर, शेखर नौटियाल, भूपालचंद आदि मौजूद रहे।
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित