नशा मुक्ति केंद्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट

ऋषिकेश

तीर्थनगरी ऋषिकेश की आवास विकास कालोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में हरिद्वार की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने रुड़की निवासी आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
हरिद्वार के रुड़की निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को आवास विकास स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में दुष्कर्म के मामले में तहरीर दी। युवती ने बताया रुड़की निवासी परिचित हन्नी उसको ऋषिकेश में आवास विकास स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए लेकर गया। बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालन दिल्ली निवासी एक महिला करती है। युवती का आरोप है कि युवक ने नशा मुक्ति केंद्र में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद युवक और उसके साथी ने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। युवक ने दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उसको ब्लैकमेल कर कई शहरों में भेजा।

इस दौरान कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस को तहरीर देने के बाद एसएसपी को भी पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने युवती की तहरीर पर पुलिस ने हरिद्वार के रुड़की निवासी आरोपी हन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना डेढ़ महीने पहले का बताई गई है। उन्होंने बताया कि युवती और आरोपी दोनों रुड़की के ही रहने वाले है। बताया मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
राज्य महिला आयोग ने ऋषिकेश के नशा मुक्ति केंद्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस से मामले की रिपोर्ट तलब की है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि वह खुद सोमवार को घटनास्थल पर जाएंगी।
ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के मुताबिक उन्होंने इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात की।

पुलिस की ओर से उन्हें बताया गया कि प्रकरण डेढ़ महीने पहले का है। जिसमें युवती ने अब मुकदमा कराया है। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकरण में जो कोई भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि एसएसपी देहरादून से भी इस संबंध में बात की जाएगी।

About Author

You may have missed