कैंट विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी सविता कपूर ने किया जनसम्पर्क,लोगों का मिल रहा भारी समर्थन।

देहरादून

कैंट विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर ने कौलागढ़, बल्लूपुर, यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, वसन्त विहार, सीमाद्वार, इंदिरापुरम, कांवली, गांधीग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया ।

श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि प्रचार के अंतिम दिन बचे है और प्रत्येक क्षेत्र में जाने का अवसर मिल रहा है और चारो तरफ कपूर साहब द्वारा कराए गए विकास कार्य दिख रहे है उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में अनेको विकास कार्य किये इसी कारण वो लगातार 8 बार विजय रहे ।श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि प्रेमनगर लगभग 3 विधानसभाओ का केंद्र है और इस क्षेत्र में कोई डिग्री कॉलेज नही मेरी प्राथमिकता है कैंट विधानसभा में डिग्री कॉलेज बने और हम सब मिलकर यहां एक अच्छा कॉलेज बनायेगे ।

इस अवसर पर उदय सिंह पुंडीर, हरीश कोली ,बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, श्री कमलराज, संतोष कोटियाल, सुमित पांडे ,श्री आशीष शर्मा ,पार्षद मीनाक्षी मौर्य, महेंद्र कौर कुकरेजा, तरुण जैन, नातिन कुकरेजा, प्रमोद दत्ता, रेखा निगम, मनोज ठाकुर, विनोद तोमर, सुरेंद्र मास्टर, राधे गुप्ता, गरिमा गुप्ता, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना ,नरेंद्र सिंह थापा, भारती भट्ट, col नौटियाल, अजय कुकरेती, शरद शर्मा, आर के तवांग,बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला,रीता विशाल मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा, संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, बिना बिष्ट, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला, मीरा कठैत, आशा भाटी ,अर्चना पुंडीर, रजनी देवी, मीनाक्षी मोर्य, श्रीमती रेनू भाटिया, रजत जयसवाल, अनीता मल्होत्रा मनजीत गुजराल ,श्री विनोद तोमर, खिलाफ सिंह बिष्ट, पप्पन , आकाश शर्मा, गोविंद मोहन ,अर्चना आनंद , ओजस्वी वर्मा,नीलू साहनीआदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed