देहरादून
भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यालय में भाजपा का झंडा फहराया, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुई थी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचने वाले सभी कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर आज हम सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लेते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे वाही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की नियत और नीति साफ है यही कारण है कि जनता का आशीर्वाद पार्टी को मिल रहा है साथ उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव ऐसे लग रहा है जैसे बीजेपी नहीं बल्कि जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है।
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश