देहरादून
श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 33 यमुना कॉलोनी के बिंदाल बस्ती वार्ड 42 शास्त्री नगर वार्ड 32 में गांधीनगर वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में कोलागढ़ वार्ड 31 में तेनाली स्ट्रीट वार्ड 44 पटेल नगर में कमरा बैठकों के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।
श्रीमती सविता कपूर ने कहां की पूरी विधानसभा के हर वार्ड में में हर एक गली में हर मोहल्ले में लोकप्रिय विधायक हरबंस कपूर द्वारा विकास कार्य कराए गए और आप सभी का आशीर्वाद और लगातार 8 बार से मिलता रहा हम सभी मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय थपलियाल मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल पार्षद संजय सिंघल, रमेश काला सीमा पुलिस की भर्ती संविदा गुरु श्रीमती माला देवी श्रीमती कविता चौहान कुमारी मुक्ता वर्मा श्री विकास बेनीवाल श्रीमती बीना उनियाल श्री पुष्कर कृपाल सिंह श्रीमती अर्चना आनंद पूजा शर्मा श्री राजकुमार तिवारी, सुरेंद्र कुकरेजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार