बड़ी खबर: UKSSSC ने की एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

1761 views          

देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर उन 50,000 बेरोजगार युवाओं को लेकर हैं जिन्होंने एलटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जी हां उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है । 25 अप्रैल रविवार को उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि तय की है। जिसके तहत 2 पालियों में एलटी भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। सुबह 10:00 से 12:00 के मध्य प्रथम पाली और अप्रैल 2:00 बजे से 4:30 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी । परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही अभ्यर्थियों के मन में जो आशंकाएं परीक्षा की तिथि अप्रैल की बजाय मई या जून में करने की थी या कुछ परीक्षार्थी यह दबाव बना रहे थे कि यह परीक्षा मई या जून में हो उन आशंकाओं पर भी आयोग ने विराम लगा दिया। यानी कि जिन अभ्यर्थियों ने यह फॉर्म भरा है उनको अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना होगा और 25 अप्रैल को जो ख्वाब उन्होंने शिक्षक बनने का देखा है उसके इंतिहान में पास होना होगा तभी उनका शिक्षक बनने का सपना साकार होगा

About Author

           

You may have missed