देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर उन 50,000 बेरोजगार युवाओं को लेकर हैं जिन्होंने एलटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जी हां उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है । 25 अप्रैल रविवार को उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि तय की है। जिसके तहत 2 पालियों में एलटी भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। सुबह 10:00 से 12:00 के मध्य प्रथम पाली और अप्रैल 2:00 बजे से 4:30 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी । परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही अभ्यर्थियों के मन में जो आशंकाएं परीक्षा की तिथि अप्रैल की बजाय मई या जून में करने की थी या कुछ परीक्षार्थी यह दबाव बना रहे थे कि यह परीक्षा मई या जून में हो उन आशंकाओं पर भी आयोग ने विराम लगा दिया। यानी कि जिन अभ्यर्थियों ने यह फॉर्म भरा है उनको अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना होगा और 25 अप्रैल को जो ख्वाब उन्होंने शिक्षक बनने का देखा है उसके इंतिहान में पास होना होगा तभी उनका शिक्षक बनने का सपना साकार होगा
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक