देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने नए शैक्षणिक सत्र को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग को कसरत शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं, शिक्षा मंत्री ने 15 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग को अधिकारियों को निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 15 अप्रैल से की जाएगी। जिसके लिए अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों के तहत पालन करने के भी निर्देश दिए। वहीं कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोलने पर भी शिक्षा मंत्री ने इशारों इशारों में बयान देते हुए कहा कि नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल खोले जा सकते है।
More Stories
दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर, सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्रवाई
उत्तराखंड में कुल 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत,शार्ट टर्म वाले 3 में से 2 को भेजा वापस तीसरे को भेजने की कार्यवाही जारी
मुख्यमंत्री धामी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर घंटाघर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका किया भावपूर्ण स्मरण