देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां अटल उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित हुए अब तक 189 स्कूलों के नाम से पहले “अटल उत्कृष्ट” जोड़े जाने को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए है। उत्तराखंड के जिन स्कूल में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई होनी है,उन स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया है। हर ब्लाक में दो विद्यालय इसके तहत चिन्हित किए गए हैं। उनके नाम के आगे अटल उत्कृष्ट जोड़ा जाएगा। यानी कि उत्तराखंड के हर ब्लॉक में अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर दो अटल उत्कृष्ट खुलेंगे । विद्यालयों को खोले जाने की आदेश पहले हो गए हैं और विद्यालय चयनित भी हो गए हैं । लेकिन अब स्कूलों के शुरू में अटल उत्कृष्ट जोड़ने का आदेश जारी किया गया है।
More Stories
तेज बरसात के बाद उफनाया कटापत्थर क्षेत्र का नरो खाला, कार चालक की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, लोगों ने बचाई जान
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण के अतिरिक्त कार्यो को लेकर जताई नाराजगी, सुरक्षित भविष्य, वेतन वृद्धि न होने के कारण विरोध
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज