स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी,धामी सरकार की एक ओर बड़ी उपलब्धियों में शामिल, 824 नर्सेज के पदों की भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित

देहरादून

स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यानी एएनएम के 824 पदों की भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। धामी सरकार ने एएनएम की वर्षवार मेरिट के आधार पर चयन करने का फैसला लिया था, सरकार के निर्णय के अनुसार चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड वर्षवार मेरिट का डाटा तैयार किया और पूरी प्रक्रिया के बाद अब परिणाम जारी किया गया। ऐसे में अब जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को एएनएम की अंतिम चयन सूची मिलने के बाद खाली पदों की समस्या दूर होगी, जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी पर पड़ेगा।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड इन पदों के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगा, जिसके बाद जिलेवार तैनाती की जाएगी। बोर्ड ने 15 मार्च 2022 को स्वास्थ्य विभाग में 824 पदों की विज्ञप्ति प्रकाशित कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। 30 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक वर्षवार मेरिट और वरिष्ठता पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। इसमें अल्मोड़ा जिले में 54, चंपावत में 21, देहरादून में 46, हरिद्वार में 65, नैनीताल में 31, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 56, टिहरी में 66, यूएसनगर में 33, उत्तरकाशी के 35 अनारक्षित पदों पर चयन किया गया।

बता दें कि, लंबे समय से नर्सेज के पद प्रदेश भर में रिक्त चल रहे थे। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर भी जिसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। ऐसे में धामी सरकार के निर्देशन में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार की पहल के बाद चयन बोर्ड ने भी इस कार्य में तेजी दिखाई। जिसके बाद अब नर्सेज संवर्ग को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिहाज से 824 पदों पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

About Author

You may have missed