प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल, उत्तराखंड के काबीना मन्त्री हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा,विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी इस्तीफे की खबर।

801 views          

देहरादून

आज की एक बड़ी खबर उत्तराखंड के काबीना मन्त्री हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा,दे दिया है।

काबीना मन्त्री हरक ने  कैबिनेट बैठक में किसी मुद्दे को लेकर नाराजगी जतशी जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि हरक अपने प्रस्तावों को तवज्जों न दिए जाने से नाराज थे। हालांकि हरक कांग्रेस ज्वाइन करेंगे या नहीं अभी इस बात पर कोई ठोस बात खुलकर सामने नहीं आई है लेकिन उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से उफान पर है। बता दें कि इससे पूर्व यशपाल आर्य ने भी कैबिनेट पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वही विधायस्क उमेश शर्मा के इस्तीफे कज खबर सामने आ रही है।

About Author

           

You may have missed