मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा,कोरोना से मृत्यु होने पर राज्य सरकार मृतक के परिजनों को देगी 50 हजार रूपये का मुआवजा।

589 views          

देहरादून

सीएम  पुष्कर सिंह धामी ने आज बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा कि कोरोना काल मे कोरोना से मृत्यु होने पर राज्य सरकार मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये का मुआवजा देगी। सरकार  यह आर्थिक सहायता ‘राज्य आपदा मोचन निधि’ से देने जा रही है सीएम ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है।

आपको बता दें कि  आज मुख्यमंत्री आवास में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने के भी निर्देश  दिए।

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!