देहरादून
भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट को देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए लच्छू गुप्ता ने कहा कि मैंने युवा चेहरा युवा सोच के साथ दावेदारी पेश की है|
भाजपा द्धारा विधानसभा चुनावों में युवा को अधिक प्रतिनिधित्व देते हुए पार्टी के लिए उनका सशक्त चेहरा साबित हो सकता है|चूंकि यहाँ सभी संभावित दावेदारों में लच्छू गुप्ता पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव, क्षेत्रीय समीकरण के अनुसार टिकट मिलना चाहिए| लच्छू गुप्ता की बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी ने राजनीति से अलग भी लोकप्रिय पहचान दी है। चाहे वह कंबल वितरण, राशन वितरण,भोजन वितरण आदि समय समय पर किया गया।पार्टी का एक बड़ा तबका भी मानता है कि उनके जैसे अनुभवी, जुझारू, युवा और जनाधार वाली व्यक्ति की उम्मीदवारी देहरादून शहर की अन्य विधानसभाओं को भी पार्टी के पक्ष में प्रभावित करेगी | चूंकि पार्टी पर्यवेक्षक का सभी विधानसभाओं से उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने की प्रक्रिया को देखते हुए लच्छू गुप्ता ने विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है| लच्छू गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि पार्टी ने उन्हे मौका दिया तो वह क्षेत्रीय जनता और पार्टी की उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेंगे और उत्तराखंड के विकास के लिए जो गंगा बहायी गई है। उसको आगे भी बहायी जाएगी।
More Stories
इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी पहुँचे रूड़की,युवाओं की उमड़ी भीड़
सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत की कार्यवाही
मुख्यमंत्री धामी ने जौनसार बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच एंव सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ठोउड़ा नृत्य एंव सांस्कृतिक महोत्सव में किया प्रतिभाग