भारत पेट्रोलियम ने किचन चैंपियन पाककला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
देहरादून
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने भारतगैस वितरक नेटवर्क के माध्यम से एक कुकरी प्रतियोगिता शुरू की है जिसे किचन चैंप के नाम से जाना जाता है जो 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। यह उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के लिए और बाद में देश के अन्य राज्यों में आयोजित किया जाएगी। प्रतियोगिता के नियम Youtube पर bharatgas Connect पर उपलब्ध हैं या इसे केवल Youtube पर किचन चैंप टाइप करके भी देखा जा सकता है।
इसमें 51000/- रुपये, 25000/- रुपये के आकर्षक पुरस्कार और 10000/- रुपये के 5 पुरस्कार होंगे जो अखिल भारतीय स्तर पर दिए जाएँगे । प्रदेशव्यापी प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को क्रमशः 5000/- रुपये, 3000/- रुपये और 2000/- रुपये के पुरस्कार मिलेंगे ।
प्रतियोगिता को देहरादून के भारत गैस वितरकों द्वारा बहुत धूमधाम से शुरू किया गया है और उपभोक्ताओं में प्रतियोगिता के बारे में पूछताछ करने और चैनल की सदस्यता लेने के लिए उत्साह देखा गया है ।
उक्त जानकारी भारत गैस के वितरक अरविंद गैस सर्विस रेसकोर्स,देहरादून द्वारा दी गयी।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार