अगले 48 घंटे रहे सावधान मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी पहाड़ों में कई जगह भारी से भारी बारिश की चेतावनी

445 views          

देहरादून

-उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में राजधानी देहरादून के अलावा पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 48 घंटे में राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है

 

About Author

           

You may have missed