केदारनाथ में अगले 5 तारीख तक पंजीकरण पर लगी रोक

207 views          

देहरादून
केदारनाथ में अगले 5 तारीख तक पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। यह निर्णय कैरिंग कैपेसिटी को देखते हुए लिया गया है। केदारनाथ यात्रा के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी व आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि केदारनाथ की कैरिंग कैपेसिटी महज 10 लोगों की है यदि उसको थोड़ा और भी बढ़ाया जाता है तो 15000 के करीब तीर्थ यात्रियों को हर रोज दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं आती है, लेकिन पिछले 3 दिनों का आंकड़ा देखें तो हर रोज पच्चीस हजार के करीब श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि यात्रियों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए पंजीकरण पर 5 जून तक रोक लगाई गई है।

वहीं उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा करते वक्त श्रद्धालुओं को थोड़ा दिक्कत सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक आ रही है लेकिन उससे आगे तीर्थ यात्री सुगम और सरकता से यात्रा कर रहे हैं।

About Author