देहरादून
रक्षा बंधन के पावन पर्व के आगमन पर आज पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में रक्षा सूत्र बाँधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकत्रियों ने पूर्व विधायक राजकुमार की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधा।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने सभी को बधाइयां दी और सभी बहनों की दीर्घ आयु की कामना की। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज आशा और आंगनवाड़ी बहनों के साथ ही मलिन बस्तियों में रहने वाली बहनों ने उन्हें रक्षा सूत्र बाँधा है उसके लिए वे उनका आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोनाकाल जैसी विषम परिस्थितिओं में जिसमे हज़ारों लोगों की जान भी चली गयी लेकिन आशा बहनों ने बिना किसी डर के अपनी ड्यूटी निभाई है परन्तु सरकार ने इनके लिए कोई ऐसी योजना नहीं बनाई जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। वही कार्यक्रम में मौजूद आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में भी सरकार के प्रति आक्रोश दिखा इनका कहना था कि वे इतनी कठिन परिस्तिथि में कार्य कर रही है लेकिन सरकार उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, पार्षद निखिल कुमार, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विकास नेगी, संगीता सोनी, उषा रानी, लेखराज जाटव, मोहम्मद अशरफ, प्रीति रस्तोगी, रजनी पंवार, निर्मला देवी, मीनु जैन, रजनी सिंह, रजनी शर्मा, विधि, सुशीला, अनीता अरोरा, नीलम, बिमला, उषा, उर्मिला, मंजू, सरोज, दिशा, प्रिया, पुष्पा-2, रेखा, रिंकी, सुमिता-2, राजरानी, कृष्णा, सोनिया, ओमवति, मीना, मीनाक्षी, सीता, रानी, साधना, मधु, पूनम, सोनी, मोनिका, लता, सुधा, रोशनी, बबीता, पुरन देई, मंगला, तारा देवी, बाला, कांता, मोहित आदि मौजूद थे l
More Stories
खुद को चमत्कारी बताकर लोगों की समस्याओं के समाधान के नाम पर उन्हें ठगने का प्रयास करने वाले 02 फर्जी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमिश्नर गढ़वाल ने लिया आपदा का जायजा
आपदा के समय में सीएम धामी बने संकटमोचक, सीएम धामी की समय पूर्व तैयारियों ने आपदा के प्रभाव को किया सीमित, उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन मॉडल बना मिसाल, पीएम मोदी का भी मिला भरपूर साथ, प्रभावितों के साथ ग्राउंड जीरो पर सीएम धामी