UCC के विधानसभा में पास होते ही राजधानी दून में जश्न का माहौल, सीएम धामी का प्रदेश कार्यालय में पुष्पवर्षा से हुआ जोरदार स्वागत, लोगों ने आतिश बाजी कर किया अपनी खुशी का इजहार

देहरादून

विधान सभा से समान नागरिक संहिता कानून पारित होने के पश्चात विधान सभा के गेट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने आतिश बाजी कर अपनी खुशी का इजहार भी किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया तथा सभी का आभार जताया।

धामी के साथ दुष्यंत गौतम,सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, महेंद्र भट्ट सुबोध उनियाल रहे मंच पर मौजूद, पटाखों के साथ प्रदेश कार्यालय में हुआ जोरदार स्वागत, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद। धामी ने प्रदेश के लोगो का जताया आभार कहा यह कानून बेटियों और महिलाओं को मजबूत बनाने का है। लखपति दीदी का जिक्र किया धामी ने
माना गांव पूरे प्रदेश का विकास मोदी के नेतृत्व में:– धामी
देश के अंदर भी नकल विरोधी कानून पारित हुआ
उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी का 10 प्रतिशत आरक्षण हुआ पास जल्द ही लेगा कानून का रूप
हमने जनता को किया वायदा और संकल्प किया पूरा, विपक्ष सिर्फ आरोप की राजनीति करती है, 22 साल में पहली बार राज्य की जनता ने विधानसभा में भाजपा को चुनकर के मिथक को तोड़ा है सभी जनता को आभार,

21 वी सदी का तीसरी दशक उत्तराखंड का होगा। इन्वेस्टर सम्मिट में 50 से भी अधिक देशों ने किया था शिरकत। देहरादून का कायाकल्प बदल गया है । अबकी बार 400 पर का भी दिया नारा। गांव गांव जा कर कर रहे है पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं काम, सभी राज्यों से भी UCC लागू करने का धामी ने किया आवाहन

About Author

You may have missed