देहरादून
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना सम्भावित स्थानों को चिन्हित करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्टेट तथा नेशनल हाई-वे पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने तथा मुख्य हाइवे पर ओवर स्पीडिंग कर अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में डालने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कोतवाली डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर तथा थाना सहसपुर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से मुख्य हाइवे पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी। वर्तमान में देहरादून क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल तथा स्टेट हाइवे पर यातायात पुलिस के 03 इन्सैप्टर वाहनो, 02 बुलेट मोटर साईकिलों में लगी स्पीड रडार गन तथा प्रेमनगर, DIT राजपुर तथा मोहकमपुर में 02 स्थानों पर लगे कुल 04 स्मार्ट कैमरों के माध्यम से ही ओवर स्पीडिंग के चालान किये जा रहे है।
More Stories
देहरादून नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल सहित 100 पार्षदगणों ने ली अपने पद की शपथ
35 वें सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल /कॉलेजो में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, स्कूली छात्र छात्राओं को रोड साइन तथा यातायात के नियमों की दी विस्तृत जानकारी
एक अभिभावक की भूमिका में दिखे एसएसपी दून, पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद एसएसपी दून ने लंबे समय से बीमार चल रहे पुलिस कर्मियों से की मुलाकात