देहरादून
बीते रोज कार व कन्टेनर की भीषण टक्कर में 6 छात्रों की मौत की खबर से जहाँ देहरादून वासी उबर भी नही पाए थे, वही आज देर रात फिर देहरादून दिल्ली हाइवे पर आशारोडी चैक पोस्ट पर एक ओर भयानक दुर्घटना की खबर आ रही है,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि सेल्स टैक्स की टीम ने अचानक एक वाहन को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की जिसके उपरांत वाहन चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे अन्य कई गाड़ियां आपस मे टकराई तो पीछे आ रहे बड़े कंटेनर ने सभी को रौंद दिया !!
पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं और घायलों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग रूटीन चेकिंग कर रहा था, चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मियों व PRD जवान ने एक यूटिलिटी को अचानक रुकने का इशारा कर डाला, इशारा देख यूटिलिटी वाहन ने ब्रेक लगाये, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक से कई वाहन आपस मे टकरा गए। इतने में इन सभी के पीछे से आ रहे बड़े कंटेनर वाहन ने सभी को रौंद दिया।
जिसमे यूटिलिटी ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व 2 सेल्स टैक्स कर्मी व 1 PRD जवान व एक अन्य काफी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेल्स टैक्स कर्मियों ने अचानक सड़क पर आकर गाड़ियां रोकने की कोशिश करी थी,
यहां जांच के लिए माल वाहक वाहन समेत अन्य गाडि़यां रोकी जाती हैं। बुधवार रात को भी जांच के लिए अधिकारियों ने एक यूटिलिटी को रोका हुआ था। इसके पीछे एक कार ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे आ रहे कंटेनर के ब्रेक नहीं लगे और दाई तरफ जाकर उसने यूटिलिटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि यूटिलिटी और कंटेनर पलट गए। पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है और बाइक भी टकरा गई।
हादसे में यूटिलिटी में सवार लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
दून पुलिस की पाठशाला में चला यातायात नियमों का पाठ, रायावाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं को दी यातायात के नियमों की जानकारी
मुख्यमंत्री धामी ने प्रकाश सुमन ध्यानी द्वारा लिखित पुस्तक ‘उपनिषदीय दर्शन बोध’ का किया विमोचन
राफ़्टिंग बेस स्टेशन के लिए मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार, 100 करोड़ की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन