पौढ़ी गढ़वाल
अंकिता की प्रोविशनल पीएम रिपोर्ट आ गयी है। जिसमें मृत्यु से पहले मारपीट की पुष्टि और डूबने को मृत्यु का कारण बताया गया है। ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम हो गया है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया।
अंकिता का शव देर शाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के इंतजाम कर दिए गए हैं। यहां कल विधि विधान के साथ अंकिता भंडारी की अंत्येष्टि एनआईटी घाट श्रीनगर में की जाएगी, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया देर शाम अंकिता भंडारी का पार्थिव शरीर ऋषिकेश से श्रीनगर गढ़वाल पहुंचा क्योंकि हिंदू रीति-रिवाजों में सूर्यास्त के बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है इसलिए कल एनआईटी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा, आज अंकिता भंडारी का पार्थिव शरीर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के मोर्चरी में रखा गया है, वही कल NIT घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों की तादाद में लोगों के एकत्र होने की भी संभावनाएं हैं ऐतिहातन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की टीमें घाट व मोर्चरी पर मौजूद हैं
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार