डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बीजेपी युवा मोर्चा ने मेयर को सौंपा ज्ञापन, शहर में फॉगिंग और नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की,

 

राजेश रावत,प्रदेश मंत्री, युवा मोर्चा

देहरादून

प्रदेश भर में बढ़ता डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है आए दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। इसी को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश रावत और GMS मंडल के अध्यक्ष ने मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर में फॉगिंग और नाले नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की गई साथ ही कहा गया कि बरसात के चलते जगह जगह हो रहे जलभराव में मच्छर पनप रहे है जिससे डेंगू के साथ ही अन्य दूसरी बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है। मेयर ने संबंधित अधिकारी को बरसात के चलते समय समय पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के अलावा समुचित रूप से फॉगिंग किये जाने के निर्देश दिए है।

About Author

You may have missed