देहरादून
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव युवा तेजतर्रार नेता वैभव वालिया ने भाजपा की हवा को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि जनता को महंगाई, बेरोजगारी तथा चौतरफा समस्याएं देने वाली भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होने में थोड़ा सा समय ही बचा रह गया है I उन्होंने कहा कि महिलाएं, युवा वर्ग, वृद्धजन अल्पसंख्यक समाज, एवं अन्य सभी वर्ग समाज के लोग तथा बच्चा-बच्चा अब इस भाजपा से घृणा करने लगा है I
श्री वालिया आज यहां शास्त्रीनगर खाला वार्ड संख्या-41 में कांग्रेस नेत्री श्रीमती विमलेश वर्मा द्वारा आयोजित गरीबों को कंबल वितरण सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे I कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए गए इस विशाल मातृशक्ति कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र की जनता उपेक्षा एवं जन समस्याओं से बुरी तरह त्रस्त चली आ रही है, इसके लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है I उन्होंने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज से 8 वर्ष पूर्व जनता से वादा किया था कि भाजपा के सत्ता में आते ही महंगाई व बेरोजगारी को तत्काल दूर कर दिया जाएगा और भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I लेकिन मोदी सरकार ने सत्ता में बैठते ही अपनी मनमानी शुरू कर दी और वह बेरोजगारों को रोजगार देने तथा अन्य वादे भूल गई तथा सत्ता पर कुंडली मारकर बैठ गई I साथ ही केंद्र की इस मोदी सरकार ने महंगाई पर रोक लगाने की बजाय उसे और अधिक चरम सीमा पर पहुंचा दिया I श्री वैभव वालिया ने कहा कि महंगाई बढ़ने से घर-घर में हर ग्रहणी परेशान हुई है I
सर्दी के इस मौसम में कैंट क्षेत्र की बस्ती व मोहल्लों में जा जाकर ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल का वितरण कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस की मजबूती तथा उसको रिकॉर्ड तोड़ वोट देने पर ही देश प्रदेश का विकास निश्चित रूप से हो सकता है I श्री वालिया ने कहा कि दो करोड़ नौकरी देने का वादा भाजपा सरकार का आखिर कहां गया? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छलावे की सरकार है इससे बचना होगा I क्षेत्र में एक बड़ा सरकारी अस्पताल व एक विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा श्री वैभव वालिया ने की I यही नहीं, कैंट क्षेत्र की महिलाओं तथा बेटियों से कैंट क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कराया जाएगा, जो कि मातृशक्ति को हमारी सलामी होगी I युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमन सिंह ने कहा कि कैंट क्षेत्र की जनता के सामने जो आगामी चुनाव आ रहा है यह उनके लिए परीक्षा की एक घड़ी है, और इस घड़ी में कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में जनता को अपना वोट देना चाहिए I उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है उसने चीनी, मिट्टी का तेल व जंगल की लकड़ी भी खत्म कर दी है, जिससे जनता को काफी सहारा होता था I उन्होंने कहा कि जनता यदि इस बार भी भटक गई तो फिर से उसके सामने परेशानी और विनाश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी I इसलिए इस बार किसी भी हाल में भाजपा के बहकावे में जनता को नहीं आना चाहिए I इस मौके पर बतिया देवी ने कांग्रेस का दामन थामा I कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती विमलेश वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर तथा मालाओं से मुख्य अतिथि श्री वैभव वालिया का स्वागत किया I
इस अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अजय रावत, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमन सिंह, प्रदेश संयोजक गौतम नौटियाल, पंकज वर्मा के अलावा पंकज सैनी, सूरज पवार, सरोज, पंडित वीरेंद्र कुमार, सतीश कुमार वर्मा, अनीता देवी, विमला देवी, दीपा देवी, रानी, जितेंद्र, आशा देवी, सरिता, भुवन किशोर, माया कॉल, चंपा देवी, बलबीर सिंह, नगीना देवी, सारथी, सरोज, नीलम, कंचन देवी, मंजू देवी, राम परी, राजकुमार शाह, कृष्णा यादव रामविलास, रूद्र प्रताप आदि उपस्थित रहेI
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री