हरिद्वार
टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक युवक ने सास और पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची है। एसएसपी हरिद्वार एवं अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
बताया गया है कि हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी एक परिवार रहता है जो कि दिल्ली में रहता हैं बीते रोज ही यह परिवार दिल्ली से लौटा है। आज शाम उनके घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदारों ने गोली चलने की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही उनके द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से अंदर से बंद घर के दरवाजे को खोला तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए। अंदर खून से लथपथ तीन शव पड़े थे । जिसमें एक युवक का ,दूसरा उसकी पत्नी और तीसरा शव उसकी सास का था। माना जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी सास और पत्नी की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे ने मीडिया से वार्ता के दौरान एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। माना जा रहा है राजीव अरोड़ा ने सास और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारी होगी। फिलहाल जांच की जा रही है। मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार