डॉ आर राजेश कुमार…..सचिव स्वास्थ्य
देहरादून
बरसात का सीजन आते ही बीमारियां भी पैर पसारने शुरू कर देती है इनमें सबसे ज्यादा जोखिम डेंगू से होता है जिसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल लाखों रुपए प्रचार प्रसार में ही खर्च कर देता है___ उत्तराखंड में मानसून सीजन लगा चुका है और प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश भी हो रही है ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा डेंगू का है उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को डेंगू की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है सभी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी एसडीएम को जिला अस्पतालों में निरीक्षण के लिए भेजा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे डेंगू के लिए बेड्स और प्लेटलेट्स जैसी सुविधा उपलब्ध हों सचिव चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि प्रदेश में अस्पतालों में मॉनिटरिंग का जिम्मा एसडीएम को दे दिया गया है जिसके लिए सभी जिलाधिकारी को भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है जबकि पूरे प्रदेश में 40 ब्लड बैंक और 1460 बैड अलग अलग अस्पतालों में उपलब्ध है…..उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में डेंगू के चार नए केस दर्ज किए गए हैं जिससे प्रदेश में अब डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिससे डेंगू के लारवे को बढ़ने से रोका जा सके।
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन