देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित गतिविधियों पर रोक लगाये जाने तथा राज्य में बाहरी लोगों का सत्यापन किये जाने तथा क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर को सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार के नेतृव में संयुक्त टीम ने रायपुर एवं मालदेवता में संचालित हॅट, रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर सत्यापन किया गया।
उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा हॅट/रेस्टोरेंट/ढाबा का भौतिक सत्यापन के दौरान 10 पर अनुमति न दिखा पाने पर संचालन बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पर्यटन, पुलिस, खाद्य सुरक्षा विभागों को अपने-अपने स्तर पर संचालन की अनुमति की जांच करने तथा तहसीलदारों को भूमि के अभिलेखों का भौतिक परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़