हरिद्वार
दिनांक 28.05.2023 की रात्रि को चौकी फेरूपुर क्षेत्रान्तर्गत युवक से मारपीट की शिकायत पर मौके पर पहुंचे चेतक कर्मचारी गण पर हमला करने के आरोपी अभियुक्त अर्जुन को दबोचने में पुलिस टीम सफल रही। अभियुक्त के कब्जे से टीम ने हमले में प्रयुक्त हाथ का कड़ा, नाजायज तमंचा और 01 जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
पीड़ित युवक व चेतककर्मी की शिकायत पर थाना पथरी में दर्ज अलग-अलग मुकदमों में युवक की तलाश में जुटी टीम ने दिनांक 29/5/23 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अर्जुन को शाहपुर बस अड्डे से दबोच बरामदगी के आधार पर थाना पथरी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*अभियुक्त का नाम पता*
अर्जुन पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कटारपुर थाना पथरी
*बरामदगी का विवरण*
1- हमले में प्रयुक्त हाथ का कड़ा
2-एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस
*अभियुक्त पर दर्ज मुकदमें-*
1- मु.अ.स.- 217/23, धारा – 333,353 भादवि
2- मु.अ.स- 218/23,धारा- 341,323,506 भादवि
3- मु.अ.स.- 221/23,धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*पुलिस टीम थाना पथरी*
1- उनि. वीरेंद्र नेगी
2- कां 1428 रविदत
3- कां 1157 आदेश
SOG टीम
1-हे.कां सुंदर
2-कां वसीम
More Stories
अपराधियों की बारात निकालती दून पुलिस, ढोल- नगाड़ों के साथ किया जनपद की सीमा से बाहर, एक आदतन अपराधी को दून पुलिस ने 6 माह के लिए किया तड़ीपार
उपद्रवी छात्रों पर कसा दून पुलिस का शिकंजा, यूनिवर्सिटी में पढने वाले दो गुटों के 7 छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व