काशीपुर
काशीपुर में आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कोविड-19 और आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा है। इस दौरान दीपक बाली ने अपने नामांकन पत्र को जनता के चरणों में अर्पित किया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं इसी के चलते आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कोविड-19 और आचार संहिता का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि आप आदमी पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है । उन्होंने कहा कि अपना नामांकन पत्र जनता के चरणों में अर्पित किया है। साथ ही उन्होंने कहा की मैं जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकला हूं पार्टी की और अपनी बात को जनता तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी मुझे सिर्फ जनता एक मौका दें अगर काम नहीं किया तो दूसरा नहीं मांगूंगा।
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण पहल, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ