देहरादून
आज दिनांक 31/08/2024 को थाना राजपुर को सूचना मिली कि जाखन क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक युवक की पहचान अंशु पुत्र स्व०रिकी मेशी, उम्र 19 वर्ष निवासी विवेक विहार, भाग 2 कृष्णा नगर, जाखन, राजपुर के रूप में हुई। मौके पर परिवार जनों की मदद से युवक के शव को नीचे उतारा गया। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त नशे का आदी था तथा पूर्व में चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका था। मृतक अपनी मां व बहनों के साथ उक्त मकान पर किराए पर रहता था। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भरकर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार