उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा है। आए दिन सड़क हादसों की दिल दहला देने वाली दुर्घटनाएं उत्तराखंड से सामने आ रही हैं। ताजा मामला देवभूमि के पौड़ी जिले से सामने आया है, जहां पर हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में एक ऑल्टो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद से ही घटना स्थल पर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया है। हादसे के बाद से ही मृतकों के परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में छतियारा-बहेड़ा मोटर मार्ग पर एक दंपति समेत चार लोग ऑल्टो गाड़ी से छतियारा गांव के पास जा रहे थे। सूत्रों की मानें तो मृतक दंपति हिंडोलाखाल ब्लॉक के ग्राम चामी के रहने वाले थे। अचानक ही उनकी ऑल्टो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित होकर ऑल्टो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद हादसे पर हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और सभी घायलों को सीएचसी हिंडोला खाल में भर्ती कराया गया जहां पर दंपति की उपचार के दौरान दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि अन्य 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान 8 वर्षीय आदित्य और भगवती प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों दंपति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने
मुख्यमंत्री धामी से सत्संग संस्था के सदस्यों ने की भेंट, आपदा राहत हेतु सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 1 करोड़ की सहयोग राशि