हरिद्वार
इन दिनों धर्म नगरी हरिद्वार में सांपों का निकलना लगातार जारी है ताजा मामला हरिद्वार के ऋषि कुल से पत्रकार और शिक्षक दीपक नौटियाल के घर का है जहां सुबह के समय एक अजगर घर की बालकनी में देखा गया अजगर काफी विशालकाय था और घर में बनी बालकनी में लगे गमलों के पीछे छुपकर बैठा था जिसके बाद दीपक नौटियाल ने तुरंत वन विभाग को फोन किया जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। दीपक नौटियाल ने बताया कि आश्चर्य की बात यह है कि घर की दूसरी मंजिल तक यह अजगर कैसे आया ।
वहीं वन विभाग के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि इन दिनों बारिश होने के कारण सांप निचले स्तर पर से ऊपरी हिस्से पर आ जाते हैं यही कारण है कि इन दिनों सांप ज्यादातर देखने को मिलते हैं लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है जैसे ही आपको कोई साप या अन्य वन्य जीव दिखे तुरंत आप विभाग को कॉल कर सकते हैं हर टीम्स हर चौकी पर 24 घंटे मुस्तैद है जो आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार