अल्मोड़ा
आज दिनाँक 28 मई 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सरियापानी से SDRF रेस्क्यू टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त सेंट्रो वाहन(UK 08 U 6028) में एक ही परिवार के 04 सदस्य सवार थे जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। घटना में तीन (01 पुरुष 01 महिला 01 बालिका) की मौके पर मृत्यु हो गई एवं अन्य शेष बालक घायल था।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल बच्चे को अस्पताल भिजवाया एवं तीनों शवो को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
*घायल:-* अर्णव पुत्र मुनेंद्र सिंह, उम्र 11 वर्ष
*मृतकों का विवरण* :-
1. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी :- सिविल लाइन रुड़की दिल्ली रोड मोहनपुरा हरिद्वार।
2. शशि सैनी पत्नी मुनेंद्र सिंह, पता- उपरोक्त।
3. अदिति पुत्री मुनेंद्र सिंह, उम्र 9 वर्ष, पता- उपरोक्त।
More Stories
एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू-माफिया, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी कर पैसे हड़पने वाला एक अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कबूतर बाजों पर कार्रवाई का चौतरफा दिखता असर, दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद, आरोपी दम्पत्ति समेत 2 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश