देहरादून
द हैरिटेज स्कूल में द्वितीय जॉन जे सूकिया मेमौरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालबॉल टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन किया गया। हिम ज्योति स्कूल ने न्यू दून ब्लासम स्कूल को हरा कर उदघाटन वॉलीबॉल मैच जीत लिया।
यहां द हैरिटेज स्कूल के परिसर में आयोजित किये गये मैच में हिम ज्योति स्कूल एवं दून ब्लॉसम स्कूल के बीच उदघाटन मैच खेला गया और हिम ज्योति स्कूल की टीम ने टॉस जीता और पहला सर्व न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने किया। हिम ज्योति स्कूल ने यह मैच 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मैच श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल सहस्त्राधारा रोड एवं श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल बालावाला के बीच खेला गया और इस मैच में एसजीआरआर बालावाला ने 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ समन्वयक हरजीत कौर, कनिष्ठ समन्वयक ऋचा शर्मा के अलावा विभिन्न विद्यालयांे के प्रशिक्षक एवं खिलाडी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढाया और शुभकामनायें दी।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार