देहरादून
द हैरिटेज स्कूल में द्वितीय जॉन जे सूकिया मेमौरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालबॉल टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन किया गया। हिम ज्योति स्कूल ने न्यू दून ब्लासम स्कूल को हरा कर उदघाटन वॉलीबॉल मैच जीत लिया।
यहां द हैरिटेज स्कूल के परिसर में आयोजित किये गये मैच में हिम ज्योति स्कूल एवं दून ब्लॉसम स्कूल के बीच उदघाटन मैच खेला गया और हिम ज्योति स्कूल की टीम ने टॉस जीता और पहला सर्व न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने किया। हिम ज्योति स्कूल ने यह मैच 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मैच श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल सहस्त्राधारा रोड एवं श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल बालावाला के बीच खेला गया और इस मैच में एसजीआरआर बालावाला ने 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ समन्वयक हरजीत कौर, कनिष्ठ समन्वयक ऋचा शर्मा के अलावा विभिन्न विद्यालयांे के प्रशिक्षक एवं खिलाडी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढाया और शुभकामनायें दी।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी