देहरादून
01: आज दिनांक 24.12.23 को प्रातः लगभग 07ः40 बजे आईएमए के मुख्य गेट के पास प्रेमनगर की ओर से आती एक कार जिसका नम्बर: यू0के0-07-बी0एक्स0-5327 सियाज तथा उसके विपरीत दिशा से आती एक मोटर साइकिल न0: यू0के0-08-एजी-0953 के बीच टक्कर हो गई, जिससे दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये तथा मोटर साइकिल चालक युवक मोहित पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम व पोस्ट मोरा थाना बढ़ गांव जिला सहारनपुर यूपी उम्र 31 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल प्रेमनगर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे उसे मृत घोषित कर दिया तथा अन्य घायल बाइक सवार मोनू पुत्र सलेक चंद्र उम्र 28 वर्ष निवासी जडोदा पांडा थाना बड़ गांव जिला सहारनपुर यूपी को अस्पताल प्रेमनगर से चिकित्सक द्वारा दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां युवक उपचाराधीन है। घटना की सूचना पर दोनो युवकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। मृतक मोहित का पंचायत नामा भर कर पीएम की कार्यवाही की जा रही है, कार सवार तीनों व्यक्तियों को मामूली खरोंचे आई है। दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता मृतक*: मोहित पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम व पोस्ट मोरा थाना बढ़ गांव जिला सहारनपुर यूपी उम्र 31 वर्ष
*विवरण घायल युवक*: मोनू पुत्र सलेक चंद्र उम्र 28 वर्ष निवासी जडोदा पांडा थाना बड़ गांव जिला सहारनपुर यूपी
02: दिनांक: 23-12-23 की देर रात्रि यमुना कालोनी बी ब्लाक के पास स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीएक्स-052 की एक खडे ट्रैक्टर संख्या: यू0के0-07-सीडी-8385 से भीषण टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जिसकी दौराने उपचार मृत्यू हो गई। मृतक की पहचान वशंपाल पुत्र यशपाल निवसी बिन्दाल पुल आयु 18 वर्ष के रूप में हुई। दोनो वाहनो को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण मृतक*: वशंपाल पुत्र यशपाल निवसी बिन्दाल पुल आयु 18 वर्ष
More Stories
IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 35 विदेशी कैडेट समेत 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी, नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली परेड की सलामी
दून पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ, नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराधों, बच्चों तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों एवं यातायात के नियमों के सम्बन्ध में दी जानकारी
उत्तराखंड आयुष नीति- 2023 के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के संबंध में भी की गई चर्चा, परंपरागत आयुष ज्ञान और मेडिसिन को टेस्टिंग प्रक्रिया के अंतर्गत लाने की आवश्यकता बताई