देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 619 मामले सामने आए हैं, जबकि 16 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। आज 17 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं। आज कुल मौत के आंकड़ों में 33 मौतों का आंकड़ा जुड़ा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,664 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में आज 2,531 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 17,305 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 33 हजार 578 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 3 हजार 659 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 175 रह गई है। वहीं आज 34,497 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
आज जिलेवार आंकड़े:
अल्मोड़ा 118
बागेश्वर 09
चमोली 42
चम्पावत 07
देहरादून 127
हरिद्वार 98
नैनीताल 83
पौड़ी 23
पिथौरागढ़ 20
रुद्रप्रयाग 10
टिहरी 29
उधमसिंह नगर 31
उत्तरकाशी 22
वहीं प्रदेश में 279 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
एमडीडीए का स्पष्टीकरण: प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई घोटाला नहीं, भ्रामक खबरों से एमडीडीए को बदनाम करने की कोशिश, चालंग में पीएम आवास योजना स्वीकृत ही नहीं, 500 करोड़ घोटाले का दावा झूठा, खबरें पूरी तरह आधारहीन : एमडीडीए उपाध्यक्ष
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है–सीएम