देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 7,120 मामले सामने आए हैं, जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,933 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 76,500 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 56 हजार 934 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 71 हजार 454 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,014 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज अल्मोड़ा में 302 नए मामले, बागेश्वर में 24, चमोली में 155, चंपावत में 80, देहरादून में 2201, हरिद्वार में 649, नैनीताल में 1152, पौड़ी गढ़वाल में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368, टिहरी गढ़वाल में 296, उधम सिंह नगर में 813 और उत्तरकाशी में 586 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार