देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 7,120 मामले सामने आए हैं, जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,933 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 76,500 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 56 हजार 934 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 71 हजार 454 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,014 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज अल्मोड़ा में 302 नए मामले, बागेश्वर में 24, चमोली में 155, चंपावत में 80, देहरादून में 2201, हरिद्वार में 649, नैनीताल में 1152, पौड़ी गढ़वाल में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368, टिहरी गढ़वाल में 296, उधम सिंह नगर में 813 और उत्तरकाशी में 586 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।



More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में Sardar@150 Campaign की तैयारियों के सम्बध में की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री ने टनकपुर (चंपावत) में भैया दूज (च्यूड़ा पूजन) समारोह में किया प्रतिभाग, महिलाओं ने किया पारंपरिक पूजन
मुख्यमंत्री धामी ने शारदा घाट, टनकपुर में 20.50 करोड़ की 10 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास, चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालयः मुख्यमंत्री