देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 7,120 मामले सामने आए हैं, जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,933 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 76,500 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 56 हजार 934 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 71 हजार 454 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,014 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज अल्मोड़ा में 302 नए मामले, बागेश्वर में 24, चमोली में 155, चंपावत में 80, देहरादून में 2201, हरिद्वार में 649, नैनीताल में 1152, पौड़ी गढ़वाल में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368, टिहरी गढ़वाल में 296, उधम सिंह नगर में 813 और उत्तरकाशी में 586 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री