आईटीडीए ड्रोन एप्लीकेशन में लोगों को प्रशिक्षित कर रहा है: अमित सिन्हा

देहरादून: उत्तराखंड इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट एजेंसी आईटीडीए द्वारा बनाया गया ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एक ओर जहां सीमाएं सुरक्षित हो रही है वहीं दूसरी ओर तकनीक के माध्यम से आपदा जैसे बेहद संवेदनशील अवसर पर आधुनिक तकनीकी के माध्यम राहत के नए अवसरों को पैदा हो सकते हैं। इस संदर्भ में उत्तराखंड आईटीडीए देश की सेना को ड्रोन तकनीक में निपुण बनाने का विशेष प्रशिक्षण अभियान चला रहा है, यह निंतात गोपनीय है। आईटीडीए अपने ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर के तहत अब तक 1163 लोगों को प्रशिक्षित कर चुका है जिसमें सुरक्षा बलों के लोग शामिल है। इन सुरक्षा बलों में बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ के नाम शामिल है। साथ ही साथ विभाग राज्य पुलिस को भी ड्रोन प्रशिक्षण दे रहा है, जिसमें दिल्ली और उत्तराखंड की पुलिस शामिल हैं। आईटीडीए के निदेशक आईपीएस अमित सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण अभियान के तहत ना केवल ड्रोन ऑपरेशन बल्कि सीमा के करीब आने वाले अननोन फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के एग्जामिनेशन को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

About Author

You may have missed