आप पार्टी के दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को किया संबोधित, आप पार्टी को जनता अगर मौका दे तो बदल देंगे प्रदेश की सूरत और सीरत–गोपाल राय

407 views          

हरिद्वार

आम आदमी पार्टी में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय उत्तराखंड में अपने 1 हफ्ते के दौरे के दौरान हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भविष्य की पार्टी है और पिछले 21 सालों में उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस और भाजपा को मौका दिया है। इस बार आम आदमी पार्टी को मौका दे तो आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के आधार पर उत्तराखंड में भी विकास कार्य करेंगे। बुधवार को रानीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने जगजीतपुर पुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।

गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद हो चुका है जिस कड़ी में बयान रानीपुर विधानसभा सीट से प्रचार अभियान शुरू करने के लिए आए हैं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड की जनता ने पिछले 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस को मौका दिया है वह उत्तराखंड की जनता से अपील करते हैं कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे जिससे आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी और रोजगार की गारंटी जैसे कार्यों को कर सके इस अवसर पर उन्होंने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में जनता से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा विधायक पिछले दो बार से विधायक हैं जबकि पूरी विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं कांग्रेस ने जो अपना प्रत्याशी इस बार उतारा है वह किसी भी दौड़ में दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने जनता से अपील करें कि जितनी जोर से वह झाड़ू चलाएगी आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद उतनी ही जोर से कार्य करेगी उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड की जनता पिछले 21 सालों से विकल की तलाश में थी जो अब उन्हें आम आदमी पार्टी के रूप में मिली है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड दौरे पर उन्हें जो अंडर करंट जनता के बीच दिख रहा है उससे चौकानेवाले रुझान सामने आ रहे हैं।

About Author