रियो डी जनेरियो: ब्राजील के पूर्वोत्तर हिस्से में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 37 लोगों की जान चली गई। करीब 5000 लोग विस्थापित हुए हैं।
स्थानीय नागरिक सुरक्षा प्रबंधन के मुताबिक पूर्वोत्तर पेर्नम्बुको प्रांत की राजधानी रिसीफी सिटी में बारिश से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। यहां कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है। एक हजार से ज्यादा लोगों अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा हैं। अलागोस प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
सुरक्षा प्रबंधन के मुताबिक शनिवार को रिसीफी में हुए ताजा भूस्खलन में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि पास के कमाराजीबी शहर में एक अन्य भूस्खलन में छह अन्य लोगों की मौत हुई हैं।
पेर्नम्बुको वाटर एंड क्लाइमेट एजेंसी के अनुसार, शनिवार को रिसीफी में 150 मिलीमीटर और कमाराजीबी में 129 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई।
More Stories
ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की छापेमारी, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली गंभीर अनियमितताएं, हरिद्वार की पांच फर्मों के लाइसेंस होंगे निरस्त, दो फर्मां पर दवा बिक्री पर रोक
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची